शाह बनारसी के उर्स पर जुटे देश-दुनिया के अकीदतमंद

ईद के बाद बनारस में मंगलवार को छोटी ईद मनी. मंडुवाडीह स्थित हजरत मखदूम कुतुब तैयब शाह बनारसी

का सालाना उर्स मंगलवार को 'छोटी ईद' के रूप में मनाया गया. इसमें शिरकत करने के लिए देश-दुनिया के अकीदतमंदों की जुटान हुई. उर्स के मौके पर आस्ताना परिसर में मेला लगा रहा. विभिन्न व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ लिया. बाबा के मजार पर गुलपोशी व चादरपोशी कर फातेहा पढ़ने वालों का तांता लगा रहा. सुबह फज्र की नमाज के बाद कुरआनख्वानी हुई. वहीं रात में इशा की नमाज के बाद कुल शरीफ में लोग शामिल हुए. इस मौके पर गद्दीनशीन हजरत शाह अल्हाज मोहम्मद ओबैदुर्रहमान रशीदी ने देश में अमन व खुशहाली के लिए दुआख्वानी की. वर्षो से चले आ रहे दस्तूर के मुताबिक छोटी ईद शानों-शौकत के साथ मनाई गई. कलकत्ता के सैयद अमीर अली, मौलाना सज्जाद अहमद रशीदी बलियावी, दिल्ली के मौलाना अबरार रजा आदि अपने मुरीदों के साथ उर्स में शामिल होने पहुंचे थे. मदरसा दारुल उलूम तैयबिया मोइनिया दरगाह शरीफ मंडुवाडीह के प्रधानाचार्य मोहम्मद अब्दुस्सलाम रशीदी ने बताया कि उर्स ईद के सातवें दिन मनाया जाता है. लोग खुशी के साथ यहां आते हैं, इसलिए इसे छोटी ईद का नाम दिया गया है.