नदेसर में सीवर ओवरफ्लो होने से परेशान लोगों ने उठाया कदम

VARANASI: नदेसर स्थित जामा मस्जिद के पास शुक्रवार को सीवर समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रवक्ता हिफाजल हुसैन ने किया। कहा कि जामा मस्जिद के आसपास के क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से सीवर ओवरफ्लो कर रहा है पर प्रशासन इससे पूरी तरह बेखबर आंखे मूंदे बैठा है। बताते हैं कि सीवर लाइन कई स्थानों पर ध्वस्त हो गई है। सीवर ओवरफ्लो से गंदा पानी गलियों में जमा है। इस बाबत पूर्व में जिलाधिकारी प्रांजल यादव को भी सूचना दी गई तो जलकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन खानापूर्ति कर लौट गए। चक्काजाम कर रहे लोगों ने कहा कि समस्या का हल नहीं हुआ तो मजबूरी में चक्का जाम करना पड़ा। आरोप लगाया कि सीवर का गंदा पानी मस्जिद के आसपास बहता रहता है। इससे नमाजियों को वजू करने में मुश्किलें आ रही हैं। चक्का जाम के दौरान युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीनिवास, हाजी ओकास अंसारी, राघवेंद्र चौबे, मोहम्मद अली, तवरेज खां आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।