विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने पर्चा किया दाखिल

-अब आठों विस क्षेत्र से चुनावी मैदान में 153 प्रत्याशी

VARANASI

विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सुबह क्क् बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन को लेकर भागमभाग की स्थिति रही। आधा दर्जन लोग समय से आरओ कक्ष में प्रवेश नहीं कर सके। लिहाजा नामांकन पत्र दाखिल करने से वंचित रह गए। सेवापुरी विधानसभा में तीन बजे से पूर्व पर्चा दाखिले को पहुंचे आधा दर्जन लोगों के कारण यहां शाम छह बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली। पिंडरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अजय राय व कैंट विधानसभा क्षेत्र सपा की उम्मीदवार रीबू श्रीवास्तव समेत भ्ब् ने पर्चा दाखिल किया। इसमें बहुतायत निर्दल के रूप में पर्चा दाखिल किए। अब चुनावी मैदान में क्भ्फ् प्रत्याशी हैं। हालांकि अभी नामांकन पत्रों की जांच व वापसी बाकी है।

शिवपुर विधानसभा क्षेत्र : रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया से अजय गुप्ता, निर्दल आशुतोष सिंह, निषाद पार्टी से संतोष चौधरी, मौलिक अधिकार पार्टी से श्रीराम, शिवसेना से धनंजय पांडेय, नवजन क्रांति पार्टी से सितारा देवी, ओजस्वी पार्टी से राघवेंद्र प्रताप, भारतीय समाज दल से मिंटू, समाजवादी जनता पार्टी से मनोज कुमार पांडेय ने नामांकन किया।

उत्तरी विधानसभा क्षेत्र : मौलिक अधिकार पार्टी से भरत, भारतीय समाज पार्टी से अरविंद सिंह चट्टान, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया से अभिनंदन पाठक, समाजवादी जनता पार्टी से विशाल मिश्रा, इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल से कलिमुद्दीन, राष्ट्रीय विकास मंच से राजेंद्र कुमार गुप्ता, निर्मल इंडिया पार्टी से आशुतोष सिंह सोनू ,भारती समाज पार्टी से किरन ने नामांकन पत्र भरा।

कैंट विधानसभा क्षेत्र : सपा से रिबू श्रीवास्तव, इत्तेहाद मिल्लत कौंसिल से परवेज कादिर खान, नवजन क्रांति पार्टी से संजय बजाज, निर्दल धुरंधर सिंह, भारतीय कल्याण पार्टी से सूरज, निर्दल से अलीमून निशा व मोहम्मद अकरम ने पर्चा दाखिल किया।

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र : निर्दल से अमीर चंद्र पटेल, निर्दल से पल्लवी, राष्ट्रीय क्रांतिकारी दल से मनोज कुमार, राष्ट्रीय समाज पक्ष से प्रवीण कुमार ने पर्चा भरा।

पिंडरा विधानसभा क्षेत्र : कांग्रेस से अजय राय, अपना दल (कृष्णा) से तसउवर, महामुक्ति दल से मुमताज, समाजवादी जनता पार्टी से चिराग कुमार पांडेय ने नामांकन पत्र भरा।

अजगरा विधानसभा क्षेत्र : निर्दल से आरती, भारतीय समाजिक दल से लालता, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से दिलीप कुमार सोनकर, एनसीपी से अमरनाथ ने पर्चा भरा।

दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र: निर्दल से मूसा, जन अधिकार पार्टी से अभिषेक, निर्दल से रूबी, बहुजन मुक्ति पार्टी से अमित कुमार, पीस पार्टी से हारेश मउज रिज्जवी, निर्दल से रायल अजित सिंह, लोकदल से बलराम प्रसाद, निर्दल परवेज कादिर खान, वंचित समाज इंसाफ पार्टी से इमरान ने पर्चा भरा।

सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र : निर्दल प्रभा देवी, इत्तहादें मिल्लत कौसिंल से यूसुफ, निर्दल मुरलीधर, राष्ट्रीय समाज पक्ष से जयप्रकाश, निर्दल नम्रता, निर्दल आशुतोष कुमार, रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया से दीलिप कुमार, भारतीय समाज पक्ष से नागेश्वर, निर्दल आशीष तिवारी ने नामांकन किया।

नामांकन पत्रों की जांच

आज

नामांकन पत्रों की जांच क्7 फरवरी को सुबह क्क् से शुरू होगी। नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि ख्0 फरवरी सुबह क्क् बजे से दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।