-पॉलीथिन मुक्त काशी के लिए वाराणसी विकास समन्वय समिति की पहल

- नगर निगम की चौकियों में बनेंगे सेंटर, बदले में मिलेंगे नि:शुल्क कपड़े के थैले

VARANASI

पॉलीथिन मुक्त काशी के लिए वाराणसी विकास समन्वय समिति की पहल रंग लाने लगी है। शनिवार को चांदपुर में समिति की हुई बैठक में उद्यमियों और प्रबुद्धजनों ने एक दूसरे को कपड़े का थैला देकर अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली। समिति के चेयरमैन व कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि अगर बुद्धिजीवी ठान लेंगे तो काशी पॉलीथिन मुक्त हो जाएगी।

नगर आयुक्त डॉ। नितिन बंसल ने यूज्ड व अनयूज्ड पॉलीथिन की वापसी के लिए नगर निगम की चौकियों पर पॉलीथिन कलेक्शन सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके बदले में पब्लिक को नि:शुल्क कपड़े का थैला मिलेगा। इस दौरान किशन जालान ने पांच हजार, स्नेह रंजन ने पांच हजार और अनुज डिडवानिया ने दस हजार थैले देने की घोषणा की। इस मौके पर समिति के संरक्षक व दैनिक जागरण के निदेशक वीरेन्द्र कुमार गुप्त, महाप्रबंधक अंकुर चढ्डा, राजेन्द्र त्रिपाठी, यादवेश यादव, राजकुमार सिंह, दीनानाथ झुनझुनवाला, डॉ। प्रियम्बदा तिवारी, राजेश भाटिया, राहुल मेहता, सैयद फरमान हैदर, दीपक बजाज, अनिल के जाजोदिया, यूआर सिंह, विपिन अग्रवाल, एलएन झा, पुनीत सचदेवा, अमित अग्रवाल, आशीष मित्तल आदि थे।