1-कुछ इस तरह से रखें बेड:

सबसे पहले बेडरूम में बेड का रखरखाव सही होना चाहिए। बेड का सिरहाना दक्षिण की ओर होने से बेचैनी नहीं रहती है। अच्छी नींद आती है। वहीं पूर्व की ओर सिर करने से ज्ञान बढ़ता है। जबकि उत्तर और पश्चिम की ओर सिर करके सोने से स्वास्थ्य खराब रहता है। खराब सपने आते हैं।

2-दक्षिण-पश्चिम में कोने:

यदि बेड कमरे के दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा तो कभी भी यहां पर सोने वाले को ठीक से नींद नहीं आएगी। उसका मन तनाव से घिरा रहेगा। गुस्सा जल्दी आने के साथ ही चिड़चिड़ाहट बनी रहेगी। ऐसे में जरूरी है कि बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होने के साथ बेड के कोने भी ऐसे ही होने चाहिए।

घर-परिवार में चाहिए शांति तो जानें बेडरूम के वास्‍तु टिप्‍स

3-मकान मालिक बेडरूम न हो:

मकान मालिक का बेडरूम जिसे मास्टर रूम भी कहा जाता है। मकान मालिक को उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित बेडरूम में नहीं सोना चाहिए। इससे उसका स्वास्थ्य गड़बड़ रहता है। अच्दी नींद का अभाव होता है। इस बेडरूम में मकान मालिक को छोड़कर घर के बाकी सदस्य सो सकते हैं।  

4-टूटी फूटी दीवारें न हों:

बेडरूम की बाहरी दीवारों चटकी या दरार वाली बिल्कुल न हों। जिन घरों में बेडरूम की दीवारें ऐसी होती हैं वहां पर शांति नहीं रहती है। परेशानियां लगातार आती रहती हैं। जिससे मानसिक तनाव बना रहता है। ऐसी जगह पर कई घंटे बिताने से वास्तु के हिसाब से इसका सीधा प्रभाव जीवन पर पड़ता है।

घर-परिवार में चाहिए शांति तो जानें बेडरूम के वास्‍तु टिप्‍स

5-ऐसी सजावट बिल्कुल न हो:

दीवारों का रंग हल्का होना चाहिए। बेडरूम में कभी हिंसा दर्शाने वाली कोई तस्वीर या पोस्टर न लगाएं। बेड के सिरहाने वाली दीवार पर घड़ी, फोटो फ्रेम जैसी कोई चीज न लगाए। इससे तनाव बढ़ता है। इसके अलावा सामने भी ज्यादा सजावट न रखें। इससे दिल और दिमाग हल्का महसूस करता है।   

 

6-ये बातें बिल्कुल न करें:

बेडरूम में लोग चैन से सोने व आराम करने के लिए जाते हैं। ऐसे में याद रखें कि यहां पर अपने पार्टनर से कभी किसी प्रकार की बहस न करें। इसके अलावा घर-परिवार में होने वाली घटनाओं की चर्चा के लिए इसे अड्डा न बनाएं। यहां पर प्यार और आराम जैसी चीजों को वरीयता देना चाहिए।

बन सकते हैं इंटेलीजेंट:

ऐसे में अब अगर अपना बेडरूम बनवाने जा रहे हैं तो जरा इन बातों का ध्यान रखें। जिससे कि आपका रिलेशन अपने पार्टनर से काफी मजबूत रहे और घर में खुशहाली बनी रहे। आप इन वास्तु शास्त्र के टिप्स की किसी अपने को भी सलाह दे सकते है। इससे उसकी लाइफ भी हैप्पी रहेगी और साथ ही वह आपको काफी इंटेलीजेंट भी समझेगा।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk