घर या दुकान में लगे खिड़की-दरवाजे भी आपकी जेब पर असर डालते हैं। यानी दरवाजे और खिड़कियों को गलत दिशा में लगाने और उनके गलत दिशा में खुलने या बंद होने पर भी धन की लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इस कारण घर में खिड़की और दरवाजों को लगवाते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप वास्तुदोष से बचेंगे और लक्ष्मी भी खुश हो जाएंगी।

घर, दुकान या कार्यस्थल पर खिड़की और दरवाजे सम संख्या में होने चाहिए। इसके साथ ही वो अंदर की तरफ खुलने चाहिए। वास्तु शास्त्र में दोष युक्त खिड़की या दरवाजे होने पर उनके दोष खत्म करने के उपाय भी बताए गए हैं।

पूरब या उत्तर दिशा में हो मुख्य द्वार

घर या दुकान का मेन गेट पूर्व या उत्तर दिशा में हो तो बहुत अच्छा रहता है, लेकिन ऐसा न हो तो घर के मेन गेट पर स्वास्तिक या श्रीगणेश का चिह्न लगाना चाहिए। घर के मेन गेट पर तुलसी का पौधा रखना चाहिए। सुबह-सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं। शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं।

वास्तु टिप्स: घर के खिड़की-दरवाजे भी हो सकते हैं कंगाली के कारण,जानें उपाय

खिड़की और दरवाजों की संख्या सम हो

पूर्व या उत्तर दिशा में तुलसी लगाने से आत्मविश्वास तो बढ़ता ही है धन लाभ भी होता है। घर या दुकान में खिड़की और दरवाजों की संख्या सम होना शुभ माना गया है। यानी 2, 4, 6, 8 या 10 होनी चाहिए।

सम न हो तो क्या करें?

वास्तु टिप्स: घर के खिड़की-दरवाजे भी हो सकते हैं कंगाली के कारण,जानें उपाय

संख्या सम न होने पर खिड़की या दरवाजों का उपयोग करना बंद कर दें या परदे लगा सकते हैं। घर के दरवाजे और खिड़कियां अंदर की तरफ ही खुलने वाले हो तो अच्छा माना जाता है।

रोज सुबह घर या दुकान के मेन गेट के दोनों तरफ कुमकुम और हल्दी की बिंदी लगानी चाहिए। हो सके तो रोज या सप्ताह में एक दिन मेन गेट पर अशोक के पत्तों से बनी बंदनवार बांधे।

-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

 

घर में इस स्थान पर रखें कछुआ, पॉजिटिव एनर्जी के साथ होगी तरक्की

अगर व्यवसाय में नहीं हो पा रहे हैं सफल तो करें ये उपाय, होगी तरक्की


Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk