अगर हम शांत भाव के साथ चलें, तो जीवन में बहुत हद तक समस्याओं से बच सकते हैं। पर सवाल है कि कैसे? सबसे पहले तो जब भी कोई बड़ी समस्या या जीवन में असहजता आनी शुरू हो, तो अपने घर, फ्लैट के वास्तु वाइब्स के प्रति सजग हों क्योंकि घर की पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा के मध्य जब भी कोई असंतुलन होगा तो व्यक्ति के जीवन में उदासीनता, रिश्तों में दूरियां और मानसिक कष्ट आएंगे।

इसी के साथ-साथ यदि उत्तर-पूर्व दिशा भी असंतुलित होगी, तो यह समस्या बढ़ भी सकती है। जीवन में उत्साह की कमी रहती है, व्यक्ति को लगता है कि घर के बाहर चले जाएं। उसका मन घर में, रिश्तों में नहीं लगता है। ऐसे में इस दिशा में स्टोर रूम न बनाएं। यहां पड़ा हुआ सामान बहुत बिखरा हुआ या अस्त-व्यस्त न हो। यदि है तो साफ-सफाई के साथ रखें। हो सके तो हटा ही दें। यहां कोई खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखा हो। संभव हो तो पूरे परिवार की फोटो भी उत्तर-पूर्व से पूर्व दिशा की तरफ लगा सकते हैं।

1. सफेद कांच के कटोरे में सफेद क्रिस्टल टुम्बल्स ग्रीन एवेंचुएरियन के साथ रखें, जिससे रिश्तों में प्यार, मन में एकाग्रता और मानसिक स्पष्टता में कहीं कोई असंतुलन न हो।

2. यहां इस दिशा में कोई ऐसा पोस्टर, फोटो न लगा हो, जिससे वीभत्सता, नकारात्मक ऊर्जा महसूस हो। यदि यहां शयन कक्ष है, तो पर्दे के रंगों में बहुत ज्यादा गहरे रंगों का उपयोग न हो। यहां परिवार के लोग साथ बैठकर कुछ समय बिताएं, तो अच्छा है। आपस में सहयोग की भावना भी आएगी और सभी का मन ज्यादा सकारात्मक ऊर्जा के साथ रहेगा।

3. संभव हो तो उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ जो भी स्थान हो, वहां ध्यान करें। यदि आप योग या किसी तरह का व्यायाम करते हैं, तो घर में इसी तरफ करें। इसके अच्छे परिणाम आपको दिखेंगे। मन में शांति और एकाग्रता का साथ महसूस होगा।

4. यहां इस दिशा में आप संगीत भी सुन सकते हैं। यदि आप कुछ बजाते हैं, तो यहां बैठकर आप अपना अभ्यास भी कर सकते हैं। यह भी आपके जीवन में एक तरह का हीलिंग का काम करेगा। हां, यह ध्यान दें कि संगीत भी सुनें तो वह संगीत आपको सकारात्मक ऊर्जा से भरने में सहायक हो। इसको सहायक बनाने में आप यहां कोई हंसती—मुस्कुराती हुई मूर्ति भी लगा सकते हैं, जिसका मुख दरवाजे की तरफ हो।

5. इस स्थान के एक कोने में आप फ्रेश फूल भी लगाएं और इन्हें समय-समय पर बदलते रहें ताकि यहां की सकारात्मकता में कोई कमी न आए।

वास्तु उपाय: घर में गलत जगह दर्पण लगाने से लव लाइफ हो सकती है तबाह, जानें इसके प्रभाव

वास्तु के अनुसार जानें कैसा रहना चाहिए पूजा घर, बेडरूम, ड्रॉइंग रूम का कलर

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk