नई दिल्ली (एएनआई)। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कैबिनेट ने डीजल पर वैट की दरें 30 प्रतिशत से घटा कर 16.75 प्रतिशत कर दिया है। इससे दिल्ली में डीजल कीमत 82 रुपये प्रति लीटर से घट कर 73.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है। केजरीवाल ने प्रेस को अपने संबोधन में गृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार के फैसले से राजधानी में डीजल 8.36 प्रति लीटर सस्ता हो गया है।

दिल्ली सरकार के जाॅब पोर्टल को मिल रहा व्यापारियाें का समर्थन

मुख्यमंत्री ने कहा कि काफी लोग डीजल कीमतों में कमी की मांग कर रहे थे। इनमें कारोबारी भी शामिल थे। कारोबारियों का कहना था कि डीजल की दरें बढ़ने से उद्योग और अन्य कारोबारी संस्थाओं का बजट प्रभावित हो रहा था। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार के खोले गए जाॅब पोर्टल पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। पिछले कुछ दिनों में 3.22 लाख लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण करवाया हैै। इससे अर्थव्यवस्था को सहारा मिलेगा। रेहड़ी-पटरी वालों को दोबारा इजाजत देने सहित हमने बहुत सारे उपाय किए हैं।

व्यापारी काम शुरू कराएं लेकिन कोविड-19 सुरक्षा का रखें ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पोर्टल पर करीब 7,577 कंपनियां या नियोजक पंजीकृत हैं। पोर्टल पर 2,04,785 नौकरियां लिस्टेड हैं। 3,22,865 लोगों ने इन नौकरियों के लिए पोर्टल के जरिए आवेदन किया है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपने संस्थान खोलने के लिए कहा है। साथ ही मुख्यमंत्री ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए व्यापारियों से यह भी कहा है कि संस्थान खोलते वक्त कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकाॅल का ध्यान जरूर रखा जाए।

Business News inextlive from Business News Desk