- वट सावित्री के मौके पर विभिन्न मंदिरों में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना

GORAKHPUR:

महिलाओं ने शनिवार को वट वृक्ष की पूजा करने अपने पति की लंबी आयु की कामना की। सुबह स्नान करके महिलाएं अपने मोहल्ले या क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में स्थिति वट वृक्ष के नीचे एकत्रित हुई और वट सावित्री की विधि विधान से पूजा अर्चना की। वट वृक्ष के नीचे महिलाओं ने फल, फूल और जल अर्पित किया।

की परिक्रमा

सुबह स्नान करने के बाद महिलाएं सूर्य देवता को जल अर्पित करने के बाद मन्दिर में या वट वृक्ष के पास एकत्रित हुई। सभी महिलाएं अपने साथ लेकर आई कच्चे धागे से वट वृक्ष की 108 बार परिक्रमा करके वट वृक्ष पर बांधी और उसके बाद प्रसाद चढ़ाया। रेलवे की बौलिया कालोनी, मोहद्दीपुर, मोहद्दीपुर नहर रोड, कूड़ाघाट स्थित महादेव झारखण्डी मन्दिर, मुक्तेश्वर नाथ मन्दिर, गोरखनाथ मंदिर, मानसरोवर मंदिर, सूर्यकुंड पोखरे के किनारे वट वृक्ष, शीतला माता मंदिर जाफरा बाजार, दुर्गा मंदिर रुस्तमपुर में पूजा करने वाली महिलाओं की भीड़ जुटी रही। बेतियाहाता की रहने वाले सुनीता दूबे का कनहा है कि पिछले पांच वर्षो से वट सावित्री की पूजा करती आ रही हूं। वहीं प्रतिमा उपाध्याय ने जेठानी के कहने पर इस बार वट सावित्री की पूजा कर रही हूं ताकि धन-सम्पदा व वैभव से घर भरा-पूरा रहे और घर में किसी तरह का कोई कष्ट न हो।