अहमदाबाद (गुजरात) (एएनआई)। अरब सागर में बने डिप्रेशन (दबाव) की वजह से 13 और 14 जून को गुजरात में हालात बिगड़े रहेंगे। यहां के सौराष्ट्र क्षेत्र और कच्छ जिले में तेज हवाओं संग भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के मुताबिक लक्षद्वीप के दक्षिणपूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर लो प्रेशर बना है। अगले कुछ घंटों में और ज्यादा गहरा होने और चक्रवात वायु में तब्दील होने की आशंका है। चक्रवात के 24 घंटों में गुजरात तट से टकराने के आसार हैं।

अलर्ट! अरब सागर में चक्रवात 'वायु' से गुजरात में आंधी-तूफान और भारी बारिश,24 घंटे में टकराएगा

हवाओं की गति 135 किमी प्रति घंटे तक हो सकती

वायु चक्रवात को लेकर न्यूज एजेंसी ने भारतीय माैसम विज्ञाग का ट्वीट किया है। माैसम विभाग के अनुसार वायु चक्रवात उत्तर की तरफ बढ़ेगा और वेरावल और दिउ इलाके में यह पोरबंदर और महुआ के पास तट से टकराएगा। 13 जून सुबह तट से टकरते वक्त भीषण हवाएं और तेजी बारिश होगी। उस समय वक्त हवा की रफ्तार 110-120 किमी प्रति घंटा रह सकती हैं। इतना ही नहीं इन हवाओं की गति बढ़कर 135 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।

हीटवेव में राजस्थान को टक्कर दे रहा उत्तर प्रदेश, पारा 48 पारमछुआरों को इन इलाकों में प्रवेश न करने की सलाह

वहीं इस संबंध में स्टेट आईएमडी निदेशक जयंत सरकार का कहना है अरब सागर में बना डिप्रेशन का क्षेत्र सोमवार को करीब 31 किमी प्रति घंटा की गति से उत्तर की ओर बढ़ा है। अगले कुछ घंटों में डीप डिप्रेशन का रूप लेकर चक्रवा बन जाएगा। इसकी गति उत्तर-पश्चिम की ओर है। इसका असर गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में दिखेगा। इन स्थानों पर भारी बारिश के साथ हवाएं तेज चलेंगी।  ऐसे में मछुआरों को इन इलाकों में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है।

National News inextlive from India News Desk