- वीडीए की प्रवर्तन टीम ने शुद्धीपुर तालाब की जमीन पर कार्यवाही की

 

 

 

वीडीए ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। शुद्धीपुर तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। ताज्जुब की बात यह है कि मात्र डेढ़ घंटे में तीन एकड़ 11 डिसमिल पर हो रहे अवैध प्लाटिंग को वीडीए ने तहस-नहस करके अवैध काम करने वालों के मंसूबे को भी ध्वस्त कर दिया। वीडीए की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कम्प मचा है।

 

वीडीए वीसी राहुल पांडेय के निर्देश पर शिवपुर के जोनल अधिकारी परमानंद यादव, जेई धन्नीराम शिवपुर थाने की फोर्स के साथ शिवपुर स्थित शुद्धीपुर तालाब पर पहुंचे। करीब तीन एकड़ 11 डिसमिल के भूभाग वाले इस तालाब पर भू-माफियाओं ने कब्जा जमा लिया है। तेज बहादुर सिंह का आरोप है कि शक्तिश्वर प्रसाद ने तालाब की नवैयत बदलकर इस पर प्लाटिंग शुरू कराई है। शिकायत मिलने के बाद वीडीए की टीम ने मय फोर्स सभी अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। वीडीए वीसी राहुल पांडेय ने बताया कि तालाब की जमीन पर हाईकोर्ट में रिट भी दाखिल है। इसके अलावा प्रवर्तन टीम ने जैतपुरा, भेलूपुर, चेतगंज, दशाश्वमेध और आदमपुर, मुगलसराय क्षेत्र में आठ अवैध निर्माण और बिना अनुमति निर्माणाधीन मकानों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की। इस दौरान कुछ जगहों पर विरोध भी हुआ, लेकिन भारी फोर्स के चलते विरोध करने वालों को शांत कराया गया।