-फ्लैट धारकों के लिए के लिए वीडीए ने लांच किया दो नया साफ्टवेयर

-नामांतरण सहित किश्तें जमा करना हो जाएगा आसान

VARANASI

वीडीए फ्लैट धारकों को अब नामांतरण सहित किश्तें जमा करने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना होगा। ये सारे काम अब ऑनलाइन हो जाएंगे। फ्लैट धारकों की सुविधा के लिए वीडीए ने प्रापर्टी मैनेजमेंट सिस्टम लांच किया है। इनमें प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम (पीएमएस) व गवर्नमेन्ट प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम (जीपीएमएस) शामिल हैं। पीएमएस का प्रयोग बनारस क्षेत्र में वीडीए के साढ़े दस हजार से अधिक फ्लैट धारक कर सकेंगे। पीएमएस से आवंटित प्रॉपर्टी के दस्तावेजों का रखरखाव आसान होगा। साफ्टवेयर से प्रत्येक प्रापर्टी का फाइनल अकाउंट निकालने, प्रापर्टी की किश्तों की गणना जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी। साफ्टवेयर में बैंक के पेमेंट गेटवे को इन्टीग्रेट किया गया है। इससे आवंटी की ओर से ऑनलाइन जमा की गई राशि सीधे वीडीए के खाते में जमा हो जाएगी।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने वीडीए के कार्यालय में ऑनलाइन सेवाओं की शुरुआत की है। इससे पब्लिक को काफी सुविधा मिलेगी। जीपीएमएस के माध्यम से प्रोजेक्ट संबंधी दस्तावेज दर्ज किए जाएंगे। उनकी निगरानी उच्च अधिकारी करेंगे। रियो इससे प्रोजेक्ट की स्थिति की ऑनलाइन रिपोर्ट भी मिलती रहेगी। एक निजी बैंक और वीडीए ने मिलकर यह सॉफ्टवेयर तैयार किया है। वीडीए उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय के अनुसार वीडीए की वेबसाइट पर पीएमएस का लिंक दिया गया है, जिससे आम लोग इसका फायदा उठा सकेंगे।

02

सॉफ्टवेयर वीडीए ने किया लांच

10

हजार फ्लैट धारकों को मिलेगी सुविधा