मुंडेरा मंडी में दिखा असर, आज से फुटकर मार्केट होगा प्रभावित

ALLAHABAD: भारी वाहनों में लगी नो एंट्री का असर शनिवार को ही दिखा। मुंडेरा मंडी में सब्जियों के दामों में तेजी आने लगी। रविवार से इसका प्रभाव शहर की फुटकर मंडियों पर भी पड़ने लगेगा। व्यापारियों ने सब्जी लाने वाली वाहनों पर लगी नो एंट्री प्रशासन द्वारा नही हटाए जाने पर ट्रांसपोर्टर्स को माल भेजने से मना कर दिया है। दरअसल, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या स्नान को लेकर 13 से 17 जनवरी तक शहर में भारी वाहनों के एंट्री पर रोक लगा दी गई है।

थोक में बढ़ गए दाम

सब्जी कितना बढ़ा दाम

आलू दो रुपए प्रतिकिलो

मटर दो से पांच रुपए प्रतिकिलो

टमाटर पचास रुपए प्रति कैन (एक कैन में 25 किलो माल आता है)

फूलगोभी पांच से दस रुपए प्रति पीस

प्याज दो रुपए प्रतिकिलो

शिमला मिर्च 2 दो प्रतिकिलो

चपेट में आएगा मेला

सब्जियों की आवक कम होने का असर मेले पर भी पड़ेगा। वर्तमान में मेले के चलते सब्जियों की खपत डेढ़ गुना तक बढ़ गई है। व्यापारियों का कहना है कि नो एंट्री होने पर कोखराज और बमरौली में गाडि़यों को रोक दिया जाता है। ऐसे में सब्जियों को खराब होने से रोकने के लिए ट्रांसपोर्टर्स को चार दिन तक माल भेजने से रोक दिया गया है।

प्रशासन हमारी बात पर ध्यान नही दे रहा है। इसका खामियाजा पब्लिक को महंगाई का सामना कर चुकाना पड़ेगा। व्यापारियों ने ट्रांसपोर्टर्स को माल भेजने से मना कर दिया है। थोक मंडी में सब्जियां महंगी हो गई हैं। इसके बाद फुटकर पर असर होगा।

सतीश कुशवाहा, अध्यक्ष, मुंडेरा सब्जी मंडी अध्यक्ष