जोनल और सेक्टर एरिया के हिसाब से वाहनों का खाका तैयार

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियों को पूरा करने का क्रम जारी है. लोकसभा की इलाहाबाद व फूलपुर सीट के लिए इस बार चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से कुल 1134 भारी वाहनों की व्यवस्था की गई है. जिससे मतदान कर्मचारियों और ईवीएम मशीनों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाया जा सके. इसके लिए प्रशासन की ओर से भारी वाहनों को जोनल व सेक्टर एरिया के हिसाब से रूट चार्ट बनाकर वाहनों का खाका तैयार किया गया है. जिससे चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो सके.

विधान सभावार जोनल व सेक्टर एरिया
लोकसभा जनरल इलेक्शन 2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विधानसभावार जोनल व सेक्टर एरिया बनाया गया है. इसमें रूट चार्ट बनाकर भारी वाहनों को पहले से तैनात किया गया है. लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासन की तरफ से अभी तक 996 भारी वाहन संचालकों को चुनाव के दौरान वाहन अधिगृहित करने के लिए नोटिस भेजी जा चुकी है. इसके साथ ही 625 छोटे वाहन भी चुनाव के दौरान यूज किए जाएगे. इसके साथ ही चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए 160 सरकारी वाहनों के साथ ही 465 निजी वाहन मालिकों को भी नोटिस भेजा जा चुका है.

विधानसभा वार वाहनों की संख्या

फाफामऊ 94

सोरांव 110

फूलपुर 97

प्रतापपुर 92

हंडिया 83

मेजा 64

करछना 76

इलाहाबाद वेस्ट 101

इलाहाबाद नार्थ 100

इलाहाबाद साउथ 86

बारा 81

कोरांव 86

ईवीएम ढुलाई के लिए 24

रिजर्व पोलिंग पार्टी के लिए 16

रिप्लेसमेंट के लिए रिजर्व वाहन 24