फोन करके कार की टेस्ट ड्राइव करने आया शातिर

आधे रास्ते खुद चलाने की बात बोलकर ले उड़ा

आगरा। चोर-लुटेरों के लिए ओएलएक्स सॉफ्ट टारगेट बन चुका है। इस पर एड देखकर वह खरीदार बनकर सेलर के पास जाते हैं और कुछ देर में सेलर को चूना लगाकर रफूचक्कर हो जाते हैं। अभी कुछ रोज पहले टेस्ट राइड लेने के बहाने बाइक उड़ाने का मामला सुना था, अब शातिरों ने कार पार कर दी। मजेदार बात ये है कि शातिर ने सेलर को जो अपनी पहचान बताई, उसमें खुद को सिपाही का बेटा बताया।

ओएलएक्स पर अपलोड किया था एड

बोदला निवासी पंकज सिंह के पिता विजेंद्र सिंह इंडियन ओवरसीज बैंक से रिटायर्ड कैशियर हैं। पंकज ने एमबीए किया है। पंकज ने दो महीने पहले स्विफ्ट वीडीआई कार खरीदी थी। कार पसंद न आने पर कुछ दिन पूर्व कार की फोटो खींचकर ओएलएक्स पर डाल दिया। छह लाख रुपये कार की कीमत तय कर दी। एड देखकर कार खरीदने के लिए करीब आठ लोगों ने फोन किया।

शातिर ने कार खरीदने के लिए किया कॉल

बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे एक शातिर ने उसके पास कॉल किया और कहा कि कार उसे पसंद है। वह कार खरीदना चाहता है। वह कार देखना चाहता है। इस पर पंकज ने उसे आने को बोल दिया। सुबह दस बजे शातिर कार देखने आया। शातिर ने अपना नाम नहीं बताया। उसने पानी पिया और बताया कि उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके पिता थाना जगदीशपुरा में सिपाही थे। पिता के स्थान पर अब मां जगदीशपुरा में सिपाही है। उसने अपना पता शास्त्रीपुरम बताया।

मां को दिखाने की बात कही

शातिर ने कहा कि वह कार अपनी मां को दिखाना चाहता है। वह पंकज के साथ टेस्ट ड्राइव करने निकल गया। इंडस्ट्रियल एरिया में एक हॉस्पिटल के पास आने पर शातिर ने कार रुकवा दी। कहा कि अब कार वह चलाकर देखेगा। इस पर पंकज दरवाजा खोल कर बाहर उतर गया। शातिर चालक सीट पर बैठ गया। पंकज दूसरा गेट खोल कर अंदर बैठता तो उसने कार लॉक कर दी। वह कार लेकर भाग निकला।

दूसरी कार से पीछा भी किया

पंकज ने एक दूसरे युवक से कार से लिफ्ट लेकर पीछा करना चाहा, लेकिन वह आंखों से ओझल हो गया। कुछ देर बात शातिर का कॉल आया कि भाई साहब धक्का लगा दो पेट्रोल खत्म हो गया है। इस पर पीडि़त ने कहा कि वह पुलिस से शिकायत करने जा रहा हूं। शातिर ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। पीडि़त शिकायत लेकर थाना सिकंदरा पहुंचा था।