शहर में कार चुराने वाले एटा के दो बदमाश पकड़े गए। कैंट एरिया के मोहद्दीपुर में चेकिंग के दौरान एसएसआई नवीन सिंह, चौकी प्रभारी सर्वेश राय की टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरों को अरेस्ट किया। दोनों एक वाहन लेकर बिहार बेचने जा रहे थे। लग्जरी कार दिल्ली से चुराकर लाई गई थी। दूसरा व्हीलर चोरेां ने शहर के एक मैरेज हाल के सामने से उड़ाया था। पूछताछ में आरोपियों की पहचान एटा जिले के जैथरा, नेहरू नगर निवासी सुल्तान सिंह उर्फ छोटू और अलीगंज के राजू यादव उर्फ काली के रूप में हुई। उनके तीन अन्य साथी एटा और फर्रुखाबाद निवासी हैं। दोनों ने पुलिस को बताया कि एटा जिले के जैथरा, पी कृष्णागंज निवासी गगन सिंह, रतन शाक्या और फर्रुखाबाद के कायमगंज, कटरा का रहने वाला शाकिब उर्फ भयऊ है। पूछताछ में पता लाग कि चोरी की गाडि़यों को गैंग के मेंबर्स दिल्ली से लेकर यूपी होते हुए बिहार के छपरा में ले जाकर बेचते हैं। रेकी करने के लिए चोरों का गैंग मोहल्लों में घूमकर कंबल बेचता है। गोरखनाथ एरिया में कंबल बेचकर सुल्तान ने गाड़ी चोरी करने के लिए रेकी की थी। उनके पास से कई नंबर प्लेट मिली जिस पर फर्जी नंबर लिखे थे।