RANCHI : रांची नगर निगम सिटी के फुटपाथ दुकानदारों को बसाने की तैयारी में है। इसके लिए सिटी को अलग-अलग जोन में बांटा गया है। इसके लिए 12 जगहों को चिन्हित किया गया है। यहां वेंडिंग मार्केट बनाने का प्रस्ताव भी तैयार हो चुका है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल तक जयपाल सिंह स्टेडियम के पास बना मार्केट चालू हो जाएगा। बताते चले कि सिटी में 5800 फुटपाथ दुकानदारों का सर्वे किया जा चुका है। इन सभी को आइडेंटिटी कार्ड भी दिया जाएगा।

बसाए जाएंगे 639 दुकानदार

फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के लिए फ‌र्स्ट फेज में जयपाल सिंह स्टेडियम के पास वेंडिंग मार्केट बनाया जा रहा है। जिसमें 466 दुकाने है। इसके अलावा 113 बड़ी दुकानों का भी निर्माण चल रहा है। वहीं 60 दुकानें फल और सब्जी वालों के लिए होगी। ऐसे में टोटल 639 दुकानदारों को इस मार्केट में जगह मिल जाएगी।

कहां-कहां बनेगा वेंडिंग जोन

-सेवा सदन के सामने

-अपर बाजार हाट (बकरी बाजार के सामने)

-डोरंडा कॉलेज के पास से पानी टंकी तक

-नेपाल हाउस के सामने मैदान (रिसालदार बाबा के मजार के पास)

-नागा बाबा खटाल

-एजी मोड़ (मेकॉन दीवार के पास)

-अरगोड़ा मैदान (उत्तर पूर्वी कोना)

-विधानसभा के सामने (नेक्सजेन शोरूम के पास)

-बिरसा चौक (रांची खूटी मार्ग के बाईं तरफ)

-बूटी मोड़ (सर्किल आफिस के पास)

-लालपुर (डिस्टिलरी पुल के पास)

-एचईसी चेक पोस्ट के पास