नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख सती देवी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम हवाओं का तेज प्रवाह है। इसकी वजह से इन दोनों राज्यों असम और मेघालय में बहुत अधिक नमी रहेगी और भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। आईएमडी ने कहा कि अधिकांश स्थानों पर बारिश की संभावना है, अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने भी कहा, अगले तीन दिनों के लिए असम और मेघालय में रेड-कलर कोडेड अलर्ट जारी हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर भारत में मई में बारिश अधिक होती है लेकिन जून में सबसे ज्यादा बारिश होती है।

मानसून बुधवार से अंडमान की ओर बढ़ना शुरू करेगा

इसके अलावा इस बीच, मानसून की प्रगति, जो सुपर चक्रवाती तूफान अम्फान द्वारा बाधित थी, बुधवार से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि मानसून बुधवार से अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और बंगाल की खाड़ी के अन्य हिस्सों में आगे बढ़ना शुरू कर देगा। आईएमडी के अनुसार, मानसून की शुरुआत सामान्य तिथि से चार दिन बाद 5 जून को केरल में होगी। मोहपात्रा ने कहा कि 30 मई से अरब सागर में एक लो प्रेशर एरिया भी बन रहा है। लो प्रेशर का एरिया किसी भी चक्रवात का पहला चरण है। हालांकि यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक लो प्रेशर एरिया में चक्रवात तेज हो। आईएमडी ने कहा केरल, कर्नाटक के तटों पर मछुआरों को आगाह भी किया है कि वे 30 मई-जून से गहरे समुद्र में मछली पकड़ने का प्रयास न करें।

National News inextlive from India News Desk