महिलाओं की इज्जत नहीं की जाती
अपने बेहतरीन अभिनय के बदौलत दो नेशनल अवार्ड जीत चुकी कंगना अपनी इस कामयाबी के पीछे ऐसा रहस्य छोड़कर आईं हैं, जिसे शायद वह कभी न भूल सकें। कंगना बताती हैं कि, यहां कामयाबी मिलने की खुशी तो बहुत होती है लेकिन यह कितनी मुश्किलों से मिलती है, इसका सच कोई नहीं जानता। कंगना को यहां तक पहुचंने के लिए काफी बुरे हालात से गुजरना पड़ा। वह कहती हैं कि, कामयाबी के बाद हालात तो बदल जाते हैं लेकिन आप उन्हें नहीं भूल सकते जिन्होंने आपके साथ गलत बर्ताव किया। यहां पर टॉप एक्ट्रेसेज को तवज्जो दी जाती है लेकिन अगर कोई न्यूकमर या स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस है, तो उसके साथ काफी गलत व्यवहार किया जाता है1 मुझे भी इसका शिकार बनना पड़ा था।

लोगों ने देखते ही किया रिजेक्ट

बॉलीवुड में कितना स्ट्रगल करना पड़ता है, इस बात पर कंगना कहती है कि, उन्हें भी कई रिजेक्शंस का सामना करना पड़ा था। लोग देखते ही उन्हें रिजेक्ट कर देते थे। लेकिन कंगना ने तब भी हार नहीं मानी और इसे एक चैलेंज समझकर डटकर मुकाबला किया। कंगना कहती हैं कि, अगर एक चीज आपके लिए सही नहीं होती, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपना कांफिडेंस लूज कर दें। इसके अलावा अगर आपको लेकर कोई कमेंट कर रहा है, तो ऐसी बातों को इग्नोर कर दिया जाए तो ज्यादा बेहतर है।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk