नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाली है। झूलन लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ खेलेंगी। बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। यहां भारतीय टीम को 3 टी-20 आई और 3 वनडे मैच खेलने हैं। बीसीसीआई सोर्स के अनुसार झूलन 24 सितंबर को आखिरी बार इंडिया की जर्सी में मैदान पर दिखाई देंगी। इस दौरे में भारतीय इंग्लैंड में 10, 13 और 15 सितंबर को तीन टी20 मैच खेलेगी और उसके बाद 18, 21 और 24 सितंबर को तीन वनडे मैच खेलेगी।

साइड स्ट्रेन के कारण नहीं मिली थी जगह

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, बीसीसीआई झूलन गोस्वामी को प्रॉपर तरीके से फेयरवेल देना चाहता था। इससे पहले झूलन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिला था, क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के अंतिम ग्रुप गेम के दौरान एक साइड स्ट्रेन हो गया था। इस हालत में वह अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहती थी। 39 साल की झूलन को जुलाई में श्रीलंका में पिछली सीरीज से चूकने के बाद शुक्रवार को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की महिला टीम में शामिल किया गया था।

कुछ इस तरह रहा करियर

भारत महिला क्रिकेट टीम की तेंज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपने क्रिकेट करियर में 12 टेस्ट, 68 टी-20आई और 201 वनडे मैच खेले हैं। झूलन ने टेस्ट में 44 विकेट, वनडे में 252 विकेट और टी-20आई में 56 विकेट लिए हैं। आईसीसी वूमेन वर्ल्ड कप 2022 के दौरान झूलन ने सबसे ज्यादा विकेट का वर्ल्ड रिकार्ड की भी बराबरी की थी। झूलन ने 2005 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। झूलन ने पांच वर्ल्ड कप में भारत को रिप्रेजेंट किया है, जिसमें 2005, 2009, 2013, 2017 और 2022 के वर्ल्ड कप शामिल है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk