-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में उपाध्यक्ष पद की मतगणना पूरी

-अधिवक्ताओं ने विजयी प्रत्याशियों को दी बधाई, उड़ा अबीर-गुलाल

ALLAHABAD: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष के पांच पदों की मतगणना गुरुवार शाम को पूरी हो गई। जिसका परिणाम चुनाव अधिकारियों ने देर शाम जारी कर दिया गया। परिणाम आते ही हाईकोर्ट परिसर में फिर जश्न हो गया। विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाएं पहनाकर खूब अबीर-गुलाल उड़ा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह, चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी व वशिष्ठ तिवारी ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर क्रमश: अधिवक्ता सुधीर दीक्षित, अफजल अहमद खान दुर्रानी, मुन्ना यादव, श्रीराम पाण्डेय और आनन्द मोहन पाण्डेय विजयी घोषित हुए हैं। नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अधिवक्ता सुधीर दीक्षित को 1367, अफजल अहमद खान दर्रानी को 1297, मुन्ना यादव को 1253, श्रीराम पाण्डेय को 1111 एवं आनन्द मोहन पाण्डेय को 1079 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, छठे स्थान पर रहे वीरेन्द्र उपाध्याय को 1066 और सातवें पर रहीं अंजू श्रीवास्तव को 1034 वोट मिले हैं। गौरतलब है कि 20 दिसंबर को शांतिपूर्ण ढंग से हुए चुनाव में 85 फीसद (6639) मतदान हुआ था। जिसमें 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए अब तक अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पांचों पदों का परिणाम जारी हो चुका है। अधिवक्ता एससी मिश्र, मनीष द्विवेदी, वीएस गिरी, एके ओझा, केडी मालवीय, निवर्तमान संयुक्त सचिव प्रशासन अजय मिश्र व मनीष द्विवेदी ने आदि ने जीते सदस्यों को बधाई दी है।

----

गवर्निग काउंसिल के 15 पदों के लिए दो हजार वोटों की गणना

हाईकोर्ट गवर्निग काउंसिल सदस्य के 15 पदों के लिए 2000 वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। इसमें अर्चना सिंह को 618, उत्तम कुमार बनर्जी को 461, बलवंत सिंह को 458, प्रतिभा वोहरा को 448, अभिजीत कुमार पांडेय को 420, त्रिपुरारी पाल को 408, हरीश प्रताप सिंह सोनू को 394, अखिलेश कुमार द्विवेदी को 389, प्रशांत सिंह सोम को 384, अभिजात अवस्थी व ओम आनंद को 383-383, अविनाश तिवारी को 371, अजय कुमार सिंह को 365, नबी उल्लाह को 360, अनूप तिवारी को 358, विवेक पांडेय को 350, विक्रांत नीरज को 348 व आनंद श्रीवास्तव को 341 वोट मिले हैं। इस चुनाव में कुल 6639 वोट पड़े हैं। गवर्निग काउंसिल के लिए 4639 वोट गिनना बाकी है। ऐसे में प्रत्याशियों में बड़े उलटफेर से इन्कार नहीं किया जा सकता।

----

आज दो जगह पर होगी मतगणना

गवर्निंग काउंसिल के 15 सदस्यों की मतगणना मात्र दो हजार वोटों तक दूसरे दिन हो सकी है। शुक्रवार को तीसरे दिन दो जगह पुस्तकालय हाल व कमेटी रूम में एक साथ मतगणना होगी, ताकि कार्य पूरा हो जाए। चुनाव अधिकारी सुरेश द्विवेदी ने बताया कि मतगणना में तेजी लाने के लिए दो स्थानों पर एक साथ मतगणना होगी।