- छात्रों के दो गुटों में मामूली बात पर हुए झगड़े में बुलाया गया था बिहारीपुर का शातिर

- अवैध असलाह रखने के आरोप में भेजा जेल, एक अन्य का शांतिभंग में चालान

बरेली : गांधी उद्यान में छात्रों के गुटों के बीच मामूली बात पर झगड़ा हुआ था। इसमें एक गुट के छात्रों ने अपनी ओर से बिहारीपुर के शातिर बदमाश को बुलाया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसी मामले में एक अन्य युवक का शांतिभंग में चालान किया गया है।

क्या था पूरा मामला

कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज के छात्र थर्सडे को गांधी उद्यान गए थे। यहां दूसरे कॉलेज के कुछ छात्र भी मौजूद थे। दोनों छात्रों के गुट दसवीं और 11वीं के थे। किसी बात पर बहस से शुरू हुआ विवाद तूल पकड़ गया। इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के स्कूल के छात्रों ने बिहारीपुर का एक शातिर किस्म का बदमाश बुला लिया। वह तमंचा लेकर पहुंचा और दूसरे गुट के छात्रों को डराने लगा। इसी दौरान उन छात्रों ने मिलकर उस युवक को पकड़कर पीआरडी जवान को सौंप दिया। पीआरडी जवान कोतवाली पुलिस को बुलाने के लिए फोन लगा रहा था कि तभी वह हाथ छुड़ाकर तमंचा लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसकी पहचान की तो वह बिहारीपुर का सुभान निकला। उस पर कई गंभीर मामले पहले से भी दर्ज हैं। पुलिस ने तमंचा बरामद कर उसे जेल भेज दिया। इसके अलावा पुलिस ने इसी मामले में दीपक नाम के युवक का शांतिभंग में चालान किया है। इंस्पेक्टर कोतवाली गीतेश कपिल ने बताया कि छात्रों के एक गुट की पहचान हो गई थी। वे सभी नाबालिग थे। तमंचा लाने वाला युवक शातिर किस्म का है, उस पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। उसे जेल भेज दिया गया है।