-वैष्णो धाम सतबरी रोड पर हुई मुठभेड़, तीन बदमाश भाग निकले

-लोडर में चोरी की बाइक और चरस लेकर बेचने जा रहे थे, पुलिस ने दबोचा

KANPUR : बिधनू थानाक्षेत्र में मंगलवार की शाम को पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने एक शातिर को तो दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस को उसके कब्जे से एक किलो चरस और चोरी की तीन बाइक बरामद की हैं। शातिर इन बाइक्स को लोडर में लोड कर बेचने जा रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीन साथियों का ठिकाना बता दिया है। जहां पर पुलिस दबिश देने की तैयारी कर रही है।

पुलिस पर कर दी फायरिंग

बिधनू में मंगलवार की शाम को चौकी इंचार्ज फोर्स समेत चेकिंग कर रहे थे। देर रात बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बाइक स्लिप होने से वे गिर गए। पुलिस ने उनको पकड़ने की कोशिश की तो बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। जिससे पुलिस को बैकफुट में आना पड़ा और वे भागने में कामयाब हो गए। इसी बीच पुलिस ने बाइक के पीछे से आ रहे लोडर को रोका तो उसमें सवार दो युवक भी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने सोनू उर्फ गोविन्द को दबोच लिया। जबकि दूसरा साथी भाग गया। पुलिस पूछताछ में सोनू ने बताया कि वो रसूलाबाद के संदीप, जगदीश और रोहित उत्तम के साथ गाड़ी चोरी करता है और चरस बेचता है। वे लोडर में चोरी की बाइक और चरस लोड कर बेचने जा रहे थे.उसने बताया कि संदीप और जगदीश बाइक में थे, जबकि रोहित उसके सात लोडर में था। उसने पुलिस को तीनों का ठिकाना बता दिया है। अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।