कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Sam Bahadur Public Review: मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैम बहादुर' आज यानी 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल स्टारर इस मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सैम बहादुर' को देखने के लिए थिएटर्स फैंस की लाइन लगी दिखी। बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल, फील्ड मार्शल "सैम मानेकशॉ" का रोल निभा रहे हैं। फिल्म के रिलीज को अभी ज्यादा समय नहीं बीता हैं पर सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। इन पब्लिक रिव्यू के मुताबिक, 'सैम बहादुर' की कहानी और विक्की की एक्टिंग दोनों ही बेहद अच्छी और दिल को छू लेने वाली है। तो आइए फिर फटाफट से देखते हैं फिल्म 'सैम बहादुर' पर क्या रहा फैंस का रिस्पांस...

एक फैंन ने फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा कि, "सैम बहादुर एक सिनेमाई जीत है, और विक्की कौशल का फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार इसकी आत्मा है। एक ऐसा प्रदर्शन जिसने उन्हें अपना दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया। असाधारण!"

वहीं दूसरे यूजर ने इस फिल्म पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि, 'इस आदमी ने इंदिरा गांधी को "स्वीटी" कहा। नेहरू उनके कंधे पर सिर रखकर रोये! अगर 1965 के युद्ध में वो पाक के साथ होते तो पाक जीत जाता! भारत के महान और एकमात्र फील्ड मार्शल सैमबहादुर को सच्ची श्रद्धांजलि। विक्की कौशल सैम मानेकशॉ के कैरेक्टर को एक प्रो की निभाया है!!'

एक और फैंन ने इस फिल्म और विक्की कौशल की तारीफ करते हुए लिखा कि, "अभी-अभी फिल्म सैम बहादुर देखी, यह सिर्फ एक आदमी की नहीं, बल्कि भारतीय सेना की जीवनी पर आधारित फिल्म है। फिल्म के हर सेकंड का आनंद लिया।"

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk