- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जानकारी देंगे अलग-अलग डॉक्टर

- वीडियो 8544413200, कॉल 06122297099, 2297631 पर लें परामर्श, एक्सटेंशन 309, 310 का करें यूज

PATNA : लॉकडाउन के दौरान इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईजीआईएमएस) में गुरुवार से पेशेंट्स टेलीफोन और वीडियो कॉल से परामर्श ले सकते हैं। आईजीआईएमएस ने नंबर जारी किया है। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अलग-अलग विभागों के अलग-अलग डॉक्टर मौजूद रहेंगे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ। मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार से टेलीफोन और वीडियो कॉल के माध्यम से पेशेंट्स डॉक्टरी परामर्श ले सकेंगे। इसके लिए 8544413200 पर वीडियो कॉल से परामर्श ले सकते हैं। जबकि 06122297099, 2297631 पर कॉल कर सकते है। इसके लिए एक्सटेंशन 309, 310 का यूज करना होगा।

----------

सोमवार, बुधवार व शुक्रवार

समय विभाग

सुबह 10-11 बजे पेट रोग

सुबह 11-12 बजे किडनी रोग

दोपहर 12-01 बजे न्यूरो साइंस

दोपहर 01-02 बजे हृदय रोग

दोपहर 02-03 बजे शिशु सर्जरी व मेडिसीन

दोपहर 03-04 बजे जनरल मेडिसीन

--------

मंगलवार एवं गुरुवार

सुबह 10-11 बजे हड्डी विभाग

सुबह 11-12 बजे आंख विभाग

दोपहर 12-01 बजे ईएनटी विभाग

दोपहर 01-02 बजे स्त्री एवं प्रसूति विभाग

दोपहर 02-03 बजे कैंसर व रेडियोथिरेपी

अपराह्न 03-04 बजे स्कीन विभाग

----------

शनिवार

सुबह 10-11 बजे दांत

सुबह 11-12 बजे सांस से संबंधित बीमारी