इमरजेंसी में एक किशोर को भर्ती ने करने व परिजनों के हंगामे का वीडियो वायरल

देहरादून,

दून अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर्स पर ड्यूटी से बंक मारने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं ये हालात तब हैं कि जब मरीजों का अतिरिक्त दबाव है और डॉक्टर्स की भारी कमी है। बीते दिनों ऐसा ही एक मामला दून हॉस्टिपल की इमरजेंसी में सामने आया, जिसका वीडियो वायरल हुआ है। इमरजेंसी में एक किशोर को भर्ती न करने और परिजनों के हंगामे का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो दो दिन पहले रात के समय का बताया गया है। जिसमें ईएमओ के साथ परिजनों की नोकझोंक हो रही है। ईएमओ का कहना है कि मरीज यहीं से डिस्चार्ज होकर गया था, परिजन दोबारा उसे लेकर आये तो इंजेक्शन दिया गया। उसकी हालत सामान्य थी। परिजनों ने बेवजह हंगामा किया। इस पूरे प्रकरण पर एमएस डॉ। केके टम्टा का कहना है कि वीडियो उन्होंने देखा है, इसके बारे में जानकारी की जा रही है। शिकायत आने पर इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में चार डॉक्टर्स तैनात हैं, जिनसे जवाब मांगा जा रहा है।