By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 26 Oct 2023 20:39:31 (IST)
चलती पातालकोट एक्सप्रेस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे सैकड़ों यात्री। आगरा के भांडई रेलवे स्टेशन पर दो जनरल बोगियों में लगी आग। जलती बोगियों से कूदकर यात्रियों ने बचाई अपनी जान। गेटमैन की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, समय से बुझा ली गई आग। साधारण कोच की बोगियों में लगी आग से दो दर्जन यात्री झुलस गए हैं। घायल यात्रियों को आगरा के एसएन अस्पताल सहित अन्य में भर्ती कराया गया।