Viral Video: ट्रक लेकर ATM चुराने पहुंंचे चोर, बिगड़ा खेल तो सड़क पर एटीएम छोड़कर भाग खड़े हुए! अक्सर इंटरनेट पर आपने एटीएम से चोरी, धोखाधड़ी या एटीएम काटकर कैश की चोरी के कई मामले तो देखे और सुने ही होंगे, लेकिन अमेरिका में चोरों द्वारा एटीएम चुराने का गजब अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दो चोर ट्रक लेकर एटीएम चुराने पहुंचे लेकिन जब उनकी कोशिश पूरी न हो सकी तो सड़क पर एटीएम छोड़कर भाग गये। दरअसल वीडियो में ऑरेंज कलर की जैकेट पहने एक चोर फोर्कलिफ्ट ट्रक को एटीएम से टकराता है, जिससे एटीएम जमीन पर गिर जाता है। वहीं दूसरा चोर मशीन के पास ट्रक के साथ इंतजार कर रहा होता है लेकिन उनके भागने के दौरान, एटीएम मशीन वॉट एवेन्यू के बीच में ट्रक से बाहर गिर जाती है, और फिर वो दोनों सड़क पर एटीएम छोड़कर भाग जाते हैं। यह मामला सुबह करीब 6:15 बजे का बताया जा रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।