By: Inextlive Desk | Updated Date: Mon, 07 Oct 2024 22:20:23 (IST) बूढ़ों को जवानी देने के नाम पर Kanpur में हुआ फ्रॉड! मीडिया से बोला आरोपी, सबकुछ डंके की चोट पर किया। बूढ़ों को जवानी देने के नाम पर Kanpur में बंटी-बबली ने किया फ्रॉड। सेलेब्रिटीज के नाम पर ऑक्सीजन थेरेपी से जवान बनाने का किया फर्जी दावा। कानपुर में एसेंबल हुई मशीन को बताया हाईटेक इजराइली मशीन। 500 से ज्यादा लोग हुए राजीव और रश्मि दुबे की इस ठगी का शिकार। धोखाधड़ी का केस हुआ दर्ज तो बयान देने पुलिस के पास पहुंचा आरोपी। मीडिया ने किए सवाल तो राजीव दुबे बोला, सबकुछ डंके की चोट पर किया। धोखाधड़ी करने के सवाल पर भाग खड़ा हुआ आरोपी। कानपुर में हुआ यह स्कैम पूरे देश में हुआ वायरल।
News Videos Kanpur: दीपावली के दिये से लगी घर में आग, बड़े कारोबारी, उनकी पत्नी और नौकरानी की हुई दर्दनाक मौत डिजाइनर Rohit Bal को अंतिम विदाई देने पहुंचे अर्जुन रामपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Alia-Ranbir के साथ सलवार सूट पहने क्यूट राहा के दिवाली लुक ने जीता सबका दिल फैशन डिजाइनर Rohit Bal की मौत से सदमे में बॉलीवुड, अनन्या, सोनम ने लिखी इमोशनल पोस्ट जब काजोल की मां को आया था कॉल कि आपकी बेटी का प्लेन क्रैश हो गया है, फिर जो हुआ सुनें यहां अक्षय कुमार ने जब सबके सामने ली बीवी ट्विंकल खन्ना की चुटकी, बताई अजीब आदत, देखें जरा
लेटेस्ट वीडियो Kanpur: दीपावली के दिये से लगी घर में आग, बड़े कारोबारी, उनकी पत्नी और नौकरानी की हुई दर्दनाक मौत डिजाइनर Rohit Bal को अंतिम विदाई देने पहुंचे अर्जुन रामपाल और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी Alia-Ranbir के साथ सलवार सूट पहने क्यूट राहा के दिवाली लुक ने जीता सबका दिल फैशन डिजाइनर Rohit Bal की मौत से सदमे में बॉलीवुड, अनन्या, सोनम ने लिखी इमोशनल पोस्ट जब काजोल की मां को आया था कॉल कि आपकी बेटी का प्लेन क्रैश हो गया है, फिर जो हुआ सुनें यहां