By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Wed, 15 Jul 2020 15:02:31 (IST)
देहरादून में मंगलवार देर रात हुआ बड़ा हादसा चुक्खू मोहल्ला में एक मकान ढह जाने से चार की मौत। मृतकों में सभी महिलाएं हैं, इनमें आठ बर्षीय बच्ची भी शामिल है. बच्ची केवी हाथीबड़ा में कक्षा एक की छात्रा थी। जबकि मृतकों में नौ माह की प्रेग्नेंट एक महिला भी शामिल है, इस हादसे में घायल एक नौ वर्षीय बच्चे को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे की सूचना पर आधी रात से ही पुलिस, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटीं।