आमतौर पर आपने टीवी की दुनिया में ऑक्टोपस तो देखा ही होगा और शायद कुछ ने पास से भी देखा होगा। हाल ही में इंटरनेट पर ऑक्टोपस का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी सांसे थम जाएंगी। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी कार पार्किंग में कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं और वहां एक सफेद लैंड रोवर एसयूवी पर एक बड़ा सा ऑक्टोपस चढ़ जाता है। इस ऑक्टोपस का साइज इतना बड़ा है कि उसने अकेले ही पूरी एसयूवी का बोनट ढक लिया। इसके बाद ये ऑक्टोपस गाड़ी के शीशे पर बैठता है और उसे जोर से दबा कर तोड़ देता है। वीडियो में ये दिखाया गया है कि ऑक्टोपस इतनी ताकत से शीशा तोड़ता है कि गाड़ी की बॉडी भी दोनो तरफ से चकनाचूर हो जाती है। इस वीडियो को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। देखने में आपको ये वीडियो बिल्कुल रियल लग रहा होगा मगर बता दे कि ये वीडियो रियल नहीं है बल्कि VFX द्वारा बनाई गई है।