By: Chandra Mohan Mishra |
Updated Date: Tue, 04 Oct 2022 21:17:44 (IST)
Jamshedpur: 17 सालों से मां दुर्गा की प्रतिमा खुद ही बनाती है यह किन्नर, टाटा स्टील में करती है जॉब। कमलजीत एक किन्नर है और टाटा स्टील की बोकारो यूनिट में जॉब करती है। थर्ड जेंडर के तौर पर टाटा स्टील में नौकरी पाने वाली पहली किन्नर है कमलजीत। 9 दिनों तक उपवास रखकर मां दुर्गा की उपासना करती है कमलजीत।