By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 28 Jun 2023 08:00:00 (IST)
Jasmin Bhasin Birthday: क्यूट जैस्मिन भसीन के ये सुपर ग्लैमरस अंदाज देख फैंस भी भरते हैं आहें ! बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन की अदाओं का तो हर कोई दिवाना है। आपने जैस्मीन के भोले भाले रूप को तो कई बार निहारा होगा। तो आइए आज फटाफट से देखते हैं उनके कुछ ग्लैमरस अवतार। जैस्मिन की एक्टिंग और भोलेपन पर तो हर कोई दिल हार जाता है। वहीं उनके फैशन सेंस की बात करें तो उनके फैंस के लिए वो ट्रेंड सेटर हैं। जैसमीन इंडियन लुक में तो बेहद क्यूट लगती ही हैं पर उनका ग्लैमरस वेस्टर्न लुक और भी ज्यादा कमाल है। उनके इस स्टाइलिश लुक को फैंस काफी फालों भी करते हैं। जैस्मिन के इंस्टाग्राम पर हैं 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स।