Aditi Rao Hydari Birthday: अदिति राव हैदरी के ये 4 एथिनिक ड्रेस आपको देगें एलीगेंट लुक, इस फेस्टिव सीजन आप भी करें ट्राई। लाॅंग स्लीव विद फ्लेयरी स्कर्ट आउटफिट गर्ल्स के लिए किसी भी ऑकेजन के लिए बेस्ट है। अदिति राव हैदरी का ये वाराणसी सिल्क सूट भी काफी सुंदर है। इसके साथ अदिति ने मैचिंग शरारा पहना है जिसमें फ्लोरा और मोर मोटिफ्स की डिटेलिंग दी गई है। इस लुक को पूरा करने के लिए झुमका इयररिंग्स को पहना है और बालों को सॉफ्ट कर्ल करते हुए मिनिमल मेकअप किया है। अगर आप ब्राइट कलर की शौकीन है, तो अदिति का ये सिंपल और क्लासी व्हाइट लंहगा विद रेड ब्लाउज भी आप ट्राई कर सकती हैं। वहीं अदिति पिंक रंग की साड़ी के साथ पहने ब्रोकेड ब्लाउज में कमाल की लग रही हैं। उन्होंने अपना लुक को खूबसूरत नेकलेस और झुमके के साथ कंप्लीट किया है। इस फेस्टिवल अगल आपका मन साड़ी पहनने का है तो इस तरह की साड़ी को आप फॉलो कर सकती हैं।