Delhi Metro में इन अंकल जी ने पुशअप चैलेंज में माचो मैन को हराया, लोग बोले, गजब कर दिया आपने! दिल्ली मेट्रो में वीडियो वायरल का सिलसिला थमने का नाम ही नही ले रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के वीडियो वायरल होती रहती हैं, फिर चाहें वो गाने-बजाने की वीडियो हो या लड़ने झगड़ने और डांस करने के वायरल वीडियो। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक दो लोग मेट्रो कोच के अंदर पुशअप करते नजर आ रहे है। इनमे से एक लड़का है और दूसरे काफी ऐज के अंकल जी है। इन अंकल जी ने पुशअप चैलेंज में माचो मैन को हराया, जिसको देखकर लोग भी बोलने लगे, गजब कर दिया आपने। वीडियो देखकर लग रहा है कि ये सिर्फ वायरल करने के लिए बनाया गया है, यानी दोनों लोग एक दूसरे को पहले से जानते हैं। जो भी हो, लोगों को वीडियो पसंद आ रहा है और इतनी एज होने के बाद भी उनका पुशअप का ये अंदाज लोगों को हैरान कर कर रहा है।