By: Chandra Mohan Mishra |
Publish Date: Sat, 28 Jan 2023 23:07:03 (IST)
Lucknow Building हादसे के बाद भी एक और हादसे का किसे है इंतजार? हजरतगंज बिल्डिंग हादसे के बाद आई नेक्स्ट लाइव का रियलिटी चेक। अलाया अपार्टमेंट के पास ही मौजूद है एलडीए का रिहायशी खंडहर! बरसात में छत से घरों में लगातार टपकता रहता है पानी। दीवारों से प्लास्टर हुआ गायब और कई जगह उग आए पेड़। करीब 37 साल पुरानी इन इमारतों की मरम्मत की किसी को सुध नहीं। कुछ लोग चंदे से करा रहे मरम्मत, लेकिन फिर भी खतरा है बरकरार।