By: Inextlive Desk |
Publish Date: Wed, 19 Jul 2023 21:55:58 (IST)
Lucknow में टमाटर की भारी डिमांड, सस्ता टमाटर खरीदने को सुबह से लग रहीं ग्राहकों की लाइनें। शहर में 15 जगहों पर उपभोक्ता सहकारी संघ यानि NCCF ने लगाए टमाटर बिक्री स्टाल। इन स्टॉल्स पर 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है टमाटर, हर खरीददार का नाम हो रहा दर्ज। ग्राहकों को कम से कम 1 किलो और अधिकतम 2 किलो टमाटर बेचा जा रहा। बाजार के 140 रुपए किलो की बजाय सस्ता टमाटर खरीदने के लिए लग रहीं ग्राहकों की लाइनें।