By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 14 Apr 2023 08:00:00 (IST)
Ranbir Alia Love Story: साथ की पहली फिल्म और Reel Life बन गयी Real Life. फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और 14 अप्रैल 2022 को एक प्राइवेट सेरिमनी में उन्होनें शादी करली। शादी के सातवें महीने में ही कपल ने बेटी राहा को वेलकम किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह संग दिखेंगी वहीं रनबीर कपूर भी रश्मिका के साथ फिल्म एनिमल में नजर आएंगे।