Viral Video: ये तो रैंचो से बड़ा इंजीनियर निकला, बाइक-कार मिलाकर बना दिया गजब की Future Car! इंसान के माइंड में रोजाना तमाम तरह के आइडिया आते रहते हैं। कुछ लोग इन आइडिया को फॉलो कर नये-नये एक्सपेरिमेंट करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक्सपेरिमेंट वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी बोल उठेंगे कि ये तो रैंचों से भी बड़ा इंजीनियर निकला। जी हां वीडियो में एक कार के ढांचे में बाइक नजर आ रही है, लेकिन इस व्हीकल में चार के जगह तीन पहिए हैं। बाइक और कार को मिलाकर गजब का फ्यूचर व्हीकल कार तैयार किया है। वीडियो में एक टू सीटर कार को पीछे से आगे की ओर रोटेट करते हुए दिखाया है। कार के अंदर एक होंडा बाइक भी है, बाइक तो वैसी ही है, लेकिन कार में कई बदलाव किए गए हैं, कार में पीछे की ओर एक टायर लगाया है और अंदर एक सीट भी लगी है। बाइक पर दो लोगों के अलावा एक अन्य व्यक्ति के लिए बैठने की भी जुगाड़ बनाई गई है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर फनी कमेंट्स की भरमार है। एक यूजर ने लिखा है, मैं तो ये सोच कर परेशान हूं इसमें हेल्मेट लगेगा या नही। वहीं एक ने यह लिखा कि भाई इसमें हेलमेट का चालान कटेगा या सीट बेल्ट का।