By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 08 Aug 2023 20:51:08 (IST)
Viral Video: पहाड़ पर आसमान से ऐसे गिरी बिजली, मानो उग आया एक जगमगाता पेड़, देखें चौंकाने वाला नजारा! सोशल मीडिया पर वीडियो का खजाना है और ऐसे में कब क्या वायरल हो जाये किसी को कुछ नहीं पता। आपने बारिश के दौरान कई बार बिजली चमकती और बादल गरजते तो देखा ही होगा। हाल ही में एक ऐसा ही बिजली चमकने का शानदार नजारे वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप दंग रह जायेंगे। वीडियो में आप देखेंगे की रात के अंधेरे में पहाड़ों के ऊपर आपको बिजली चमकती नजर आयेंगी। पहाड़ पर आसमान से बिजली को गिरता देख ऐसा लग रहा मानो एक जगमगाता पेड़ उग आया हो। वीडियो में यह बिजली बिल्कुल एनिमेटेड 3D शो की तरह लग रही है, जिसको देखकर आपकी आंखे भी जगमगा उठेगी।