Viral Video: इस अपार्टमेंट में समा जाती है पूरी ट्रेन, नजारा देखने को जुटते हैं हजारों लोग, देखें जरा। इंटरनेट पर में कई ऐसी अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती हैं जो लोगों को हैरान करती हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक अपार्टमेंट में पूरी ट्रेन समा जाती है। ट्रेन के इस नजारे को देखने के लिए हजारों लोग जुटते हैं। वीडियो में आप एक ऐसी ट्रेन को देख सकते हैं, जो रिहायशी बिल्डिंग के बीच से होकर गुजर रही है। खास बात तो यह है कि इस बिल्डिंग में लोग रहते हैं और अब यह बिल्डिंग रेल स्टेशन भी बन चुकी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, नीचे खड़े सैकड़ों लोग इस नजारे को देखकर उसका वीडियो बना रहे हैं। इस बीच देखते ही देखते पूरी की पूरी ट्रेन अपार्टमेंट में समा जाती है। ये इतनी शांत होती है कि इमारत में रहने वाले लोगों को इससे किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग अजब-गजब रिएक्शन दे रहे हैं।