By: Inextlive Desk |
Publish Date: Thu, 29 Jun 2023 16:24:37 (IST)
Viral Video: सीढ़ियों के नीचे की जगह का ऐसा यूज देख आनंद महिंद्रा बोले Super Cool! आनंद महिंद्रा जाने माने बिजनेसमैन को कौन नही जानता। उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल गजब की पोस्ट और विडियोज का खजाना हैं। बता दें कि बिजनेसमैन होने के बाद भी वो अपने फॉलोअर्स के लिए एक से एक क्रिएटिव और जुगाड़ की वीडियोज अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अक्सर शेयर करते हैं। उनका ऐसा ही एक गजब का वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे एक सख्स ने ऐसी क्रिएटिविटी दिखाई है कि देखकर आप भी इम्प्रेस हो जाएंगे। वीडियो में शख्स सीढ़ीयों के नीचे की छोटी सी जगह में बहुत सी चीजों को स्टोर करने का एक इम्प्रेसिव जुगाड़ बनाता नजर आ रहा हैं। लोगों ने वीडियो को देखकर शख्स के जुगाड़ की सराहना की।आपको कैसा लगा जुगाड़ का यह वीडियो?