By: Inextlive Desk | Publish Date: Thu, 29 Feb 2024 16:37:05 (IST) अन्नदान के साथ शुरू हुई Anant Ambani और Radhika Merchant की Pre Wedding रस्म। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी लंबे समय से सुर्खियों में छाई हुई है। जल्द ही अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं। कपल के प्री-वेडिंग इवेंट की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, ये फंक्शन 1 से लेकर 3 मार्च तक चलेगे। अनंत-राधिका ने इन फंक्शन का आगाज एक रस्म के साथ किया। कपल ने जामनगर में मुकेश अंबानी के साथ अन्नदान किया। अनंत और राधिका ने अपने हाथों से लोगों को खाना परोसा।
News Videos Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान डिलीवरी के तुरंत बाद वायरल हुईं दीपिका और बेबी की क्यूट फोटो
लेटेस्ट वीडियो Varanasi में ई-रिक्शा यूनियन ने की हड़ताल, हजारों ई-रिक्शा खड़े, जनता परेशान- जिला प्रशासन बना अंजान Prayagraj में दो मासूम बेटियों की हत्या कर पिता झूल गया फांसी पर, पत्नी गई थी घर से बाहर... तभी Lucknow में 4 दिन बाद गोमती नदी से मिली 6 साल की मासूम की लाश, 4 सितम्बर को नसरा बह गई थी नाले में Kanpur में Kalindi Express को पलटाने की आतंकी साजिश? ATS के बाद NIA की टीम जांच के लिए पहुंची कानपुर एक्टर Vikas sethi के अंतिम दर्शन में पत्नी Janhvi का रो-रोकर हुआ बुरा हाल, मौत की वजह कर देगी हैरान