बिना बताए घर के बाहर खेल रहा था बेबी, तो मदर Cat ने मारा थप्पड़, इमोशनल वीडियो हुआ Viral! सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के कुछ प्यारे और दिल जीत लेने वाले वीडियो सामने आते हैं। इनमें कई वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जो दिल छू जाते हैं। हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही मदर कैट का इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर आपको भी अपनी मां की याद आ जायेगी। वीडियो में एक बिल्ली का बच्चा बिना बताये घर के बाहर खेलने लगता है। इस पर मदर कैट काफी परेशान हो जाती है और बच्चे को इधर-उधर ढूंढ रही होती है। इस बीच बच्चा कोने में बैठा दिख जाता है। बिल्ली काफी गुस्से में होने की वजह से पहले उसे मारती है और फिर प्यार से अपने मुंह में दबाकर उसे लेकर चली जाती हैं। इंटरनेट पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। लोगों का कहना है कि इंसान हो या जानवर हर रूप में मां तो बस मां होती है।