By: Inextlive Desk |
Updated Date: Mon, 20 Nov 2023 20:38:01 (IST)
मैच हारने के बाद Anushka Sharma ने इमोशनल होकर Virat Kohli को लगाया गले, वीडियो हुआ Viral, वर्ल्ड कप फाइनल में हारने के बाद टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर्स रोते भी नजर आए, जिनमें से एक नाम विराट कोहली का है। स्टेडियम से वायरल हुई कुछ फोटो में अनुष्का शर्मा विराट कोहली को गले लगाकर दिलासा देते हुए नजर आ रही हैं। इन वायरल फोटो में कपल के चेहरे पर दुख साफ तौर से नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद फैंस का दिल और भी बुरी तरह से टूट गया है।