By: Inextlive Desk |
Publish Date: Sat, 22 Jul 2023 22:16:35 (IST)
August Top 5 Movies Release: अगर आप भी हैं मूवी लवर तो अगस्त मंथ आपका दिल खुश कर देगा! अगस्त मंथ स्टार्ट होने वाला है और इस मंथ बहुत सारी मूवीज रिलीज होने वाली हैं लेकिन मैं आज बात करुंगी अगस्त मंथ की Top 5 movies की जिनका आप लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है- 10 aug को रिलीज हो रही है रजनीकांत की Jailor मूवी... वहीं 11 aug को होगा मूवी वॉर जिसमें अक्षय कुमार की OMG 2 or सनी देओल की Gadar 2 जैसी ब्लाॅकबस्टर मूवीज आपस में टकरायेंगी। जॉन अब्राहम की मूवी तरिक 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। Last but not the least मेरे दिल का टेलीफोन हा बजता रिंग रिंग..गाने से तो समझ ही गये होंगे आप की बात Dream Girl 2 Movie की हो रही है, बिल्कुल सही समझा आपने ये मूवी 25 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगी।