ऑटो था हल्का और भारी थी सवारी, फिर प्लेन की तरह टेकऑफ करने लगा ऑटो, Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी। जब किसी गाड़ी पर जरूरत से ज्यादा लोग ठुंसे हुए नजर आते हैं,तो सड़क पर ऐसे अजब-गजब नजारे अक्सर दिखाई देते हैं। जिन्हें देखकर समझ नहीं आता कि, लोगों पर तरस खाना चाहिए या हंस-हंस कर लोटपोट हो जाना चाहिए। हाल ही में ओवरलोड ऑटो का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीछे की तरफ दो लोग बैठे हैं और आगे की तरफ दो सवारी हैं। सामने ड्राइवर दिखाई देता है। जब ऑटो चलना शुरू करता है और अचानक उसके टायर जमीन छोड़ कर ऊपर जाने लगते हैं। एक पल को लगता है कि, ऑटो हवाई जहाज की तरह टेकऑफ करने वाला है, लेकिन वो पीछे की ओर पलट रहा होता है। ऑटो जैसे ही ऊपर की ओर उठता है ड्राइवर भी ऊपर की तरफ जाने लगता है और पीछे की सवारी गिर जाती है, लेकिन जो सवारी बीच में बैठी होती है, वो वैसी ही रहती है। इस ऑटो को पलटते देख कुछ लोग मदद के लिए पहुंचते हैं। वैसे तो ये गलत है लेकिन यूजर्स वीडियो देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।