By: Inextlive Desk |
Publish Date: Tue, 11 Jul 2023 20:35:16 (IST)
जिंदगी में जहर घोल रहे बाजार में बिकने वाले खतरनाक क्लीनर्स, घर पर ही है यूं मिलेगा प्रॉब्लम का सॉल्यूशन! बाजार में बिकने वाले क्लीनर्स होते हैं बेहद खतरनाक। एनवायरमेंट के साथ-साथ हेल्थ के लिए भी हार्मफुल। घर में आसानी से तैयार कर सकते हैं बायो एंजाइम। कपड़े, बर्तन, फ्लोर, बाथरूम क्लीनिंग में करें यूज। वीडियो को लेकर अपना फीडबैक हमें जरूर दें। कमेंट बॉक्स के अलावा आप हमें sustainableliving@inext.co.in पर भी मेल करके अपना फीडबैक दे सकते हैं।