By: Inextlive Desk |
Publish Date: Fri, 28 Jul 2023 21:13:39 (IST)
एक मूवी से बन गईं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, वो Ayesha Jhulka आज पाल रही हैं इतने सारे बच्चे! आयशा जुल्का ने कम वक्त में बड़ा मुकाम किया हासिल। बॉलीवुड में दी कई सुपरहिट फिल्में। ‘जो जीता वही सिकंदर’ मूवी से बनीं सुपर स्टार। पसंद का काम न मिलने से बनाई फिल्मी दुनिया से दूरी। 2003 में बिजनेसमैन समीर वाशी से की शादी। मां न बनकर भी 100 से ज्यादा बच्चों को पाल रहीं।