By: Inextlive Desk |
Updated Date: Fri, 14 Jul 2023 21:42:26 (IST)
Kanpur के National Sugar Institute में सिखाई जा रही है 10 फ्लेवर वाली बियर। बियर के क्षेत्र में 10 रेसिपी खोजने को एनएसआई का इनोवेशन कहा जा रहा है। पीजी डिप्लोमा इन फर्मंटेशन एंड अल्कोहल टेक्नोलॉजी कोर्स में सिखाई जा रही बियर रेसेपी। कॉफी, गुड़ और चॉकलेट समेत 10 अलग अलग टेस्ट वाली बियर हैं चर्चा में। बियर की रेसिपी तैयार करने में किसी भी केमिकल का यूज नहीं किया जा रहा है।